01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को सोना 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 1,23,000 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है।
सोना हुआ 35% महंगा साल 2025 की शुरुआत से अब तक सिर्फ आठ महीनों में सोना करीब 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को इसका भाव 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,06,800 रुपये तक पहुंच गया है। यानी लगभग 35% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में दाम 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं।
चांदी में 75% का उछाल सोने के साथ-साथ चांदी ने भी तेजी पकड़ी है। 1 जनवरी 2025 को चांदी का भाव 70,000 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 1,23,000 रुपये तक पहुंच चुका है। यानी आठ महीनों में चांदी 53,000 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है, जो करीब 75% की वृद्धि है।
खरीदारी पर असर स्थानीय ज्वैलर्स का कहना है कि कीमतों के बढ़ने से ग्राहकों की खरीदारी प्रभावित हो रही है। सुंदर ज्वैलर्स के महेंद्र खुराना के मुताबिक, पहले 80,000 रुपये में 10 ग्राम का गहना मिल जाता था, लेकिन अब उसी बजट में सिर्फ 7.49 ग्राम का गहना ही मिल पाएगा। उनका अनुमान है कि साल के अंत तक सोना 1,15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
आम आदमी की पहुंच से दूर मनीमाजरा के आत्माराम ज्वैलर्स के मालिक मनप्रीत सिंह का कहना है कि लगातार बढ़ती कीमतों से सोना-चांदी आम ग्राहकों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। आने वाले त्योहार और शादी-ब्याह के सीजन में केवल जरूरतमंद लोग ही खरीदारी कर पाएंगे।
👉 पिछले 20 महीनों में सोना लगभग 44,000 रुपये महंगा हो चुका है। जनवरी 2024 में इसका भाव 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1,06,800 रुपये तक पहुंच गया है।