01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा के पंचकूला में घग्गर नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और लगातार बारिश के साथ सुखना लेक से छोड़े गए पानी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के खेतों और रास्तों में पानी भर गया है। जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घग्गर नदी से दूर रहने की अपील की है।
क्षतिग्रस्त पुल और ट्रैफिक डायवर्जन भारी बारिश और बाढ़ से कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
अलीपुर-खटौली मार्ग पर नदी का पुल टूटने से यातायात बंद हो गया है। वाहन चालक मौली–रायपुर रानी या मट्टावाला मार्ग से खटौली पहुंच सकते हैं।
मौली से बरवाला मार्ग के बीच का पुल भी क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित है। विकास नगर नाका, बरवाला बस स्टैंड–बरवाला बाईपास, सुखोमाजरी बाईपास–नवां नगर टी प्वाइंट, मल्लाह मोड़–पिंजौर–परवाणु बॉर्डर, मौली–प्यारेवाला मार्ग और मट्टावाली–त्रिलोकपुर मोड़ तक यातायात प्रभावित है।
सड़कों पर जलभराव और जाम बरसात के कारण कई इलाकों में सड़कें टूटी और गड्ढों से भर गई हैं।
कोहनी साहब गुरुद्वारा से साई डेयरी तक रेलवे पुल के नीचे पानी जमा है।
अमरटैक्स रेड लाइट और माजरी चौक पर जलभराव से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है।
इंडस्ट्रियल एरिया से बलटाना की ओर पुल के नीचे सड़क टूटने और पानी भरने से भी आवाजाही प्रभावित है।
पुलिस की अपील डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रभावित मार्गों पर सावधानी बरतें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। पूरी तरह बंद रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। आपातकाल में लोग बाढ़ नियंत्रण कक्ष (0172-2562135), पुलिस कंट्रोल रूम (7508324900) या डायल 112 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
👉 पुलिस ने खासतौर पर लोगों से नदी और नालों के पास न जाने की चेतावनी दी है।













