18 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: ब्यूटी एक्सपर्ट सुपर्णा त्रिखा ने दिवाली के लिए खास नेचुरल फेस पैक का नुस्खा शेयर किया है, जिससे आपकी त्वचा को मिलेगा नेचुरल ग्लो और स्मूदनेस। आज के समय में बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है, लेकिन पहले लोग घर में मौजूद प्राकृतिक चीज़ों से ही स्किन केयर करते थे, जिससे त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग रहती थी। यही कारण है कि कई ब्रांड अब हर्बल प्रोडक्ट्स पर जोर दे रहे हैं।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:
चिरौंजी (त्वचा को नैरिश करती है)
बादाम पाउडर (विटामिन ई से भरपूर, स्किन हेल्दी बनाता है)
अलसी का जेल (ओमेगा-3 से भरपूर, त्वचा को हाइड्रेट करता है)
शहद (नेचुरल नमी बनाए रखता है)
फुल क्रीम दूध
केसर (स्किन पर मैजिकल असर)
बनाने की विधि:
चिरौंजी को क्रश कर दरदरा पाउडर बना लें।
इसमें बादाम पाउडर मिलाएं।
अलसी का जेल, केसर, दूध और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
लगाने का तरीका:
फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ें।
जब पैक सूखने लगे, हाथ में थोड़ा दूध लेकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
अंत में गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।
इस पैक को दिवाली और नरक चतुर्दशी के दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर चीज़ें घर में आसानी से मिल जाती हैं। पहली ही बार लगाने पर आपको त्वचा में ग्लो और निखार नजर आएगा, जिससे आपका फेस फेस्टिवल सीजन के लिए रेडी हो जाएगा।
यदि चाहें तो इसे अपनी नियमित स्किन केयर रूटीन में भी शामिल किया जा सकता है।













