24/April/2025 Fact Recorder
टीम इंडिया के चीफ कोच बीजेपी से सांसद रह चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर’ (ISIS Kashmir) नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने राजेंद्र नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था।
22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भले ईमेल मिले गौतम गंभीर को धमकी भरे ईमेल 22 अप्रैल को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर के पास दो ईमेल आए। एक ईमेल दोपहर में और दूसरा शाम को आया। दोनों में आई किल यू’ (I Kill U) संदेश लिखा था। गौतम गंभीर बीजेपी के पूर्व सांसद है इन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिली है।