अंबाला में गैस चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 116 सिलेंडर जब्त

अंबाला में गैस चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 116 सिलेंडर जब्त

19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: अंबाला कैंट के पटेल नगर के पास पुलिस ने घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक मकान में गैस ट्रांसफर करने की मशीनों के जरिए सिलेंडरों से गैस निकालते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा।

मौके से पुलिस ने 116 सिलेंडर और तीन मशीनें बरामद की हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी भरे हुए सिलेंडरों से 2-3 किलो गैस निकालकर उनमें हवा भर देता था, ताकि तोलने पर भी चोरी का पता न चल सके।

महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंद्र ने बताया कि सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।