14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: गंगोत्री मार्ग अगले तीन-चार दिन में हो सकता है बहाल, यात्रा फिलहाल बंद, धराली आपदा से राहत कार्य प्रभावित उत्तरकाशी – धराली आपदा के बाद से उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलबा आने और सड़कों के बहने से बंद है। सोनगाड़, हर्षिल और धराली सहित कई स्थानों पर भारी मलबा जमा होने से मार्ग पिछले नौ दिनों से ठप है। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडेय ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के साथ मिलकर दिन-रात सड़क खोलने का प्रयास जारी है, लेकिन गंगोत्री तक रास्ता बहाल करने में तीन से चार दिन और लगेंगे।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या के अनुसार, सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए गंगोत्री यात्रा फिलहाल बंद रहेगी। डबरानी, सोनगाड़, लोहारीनाग, हर्षिल और धराली में मार्ग बंद होने के कारण आपदा प्रभावितों तक दैनिक जरूरत की वस्तुएं हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही हैं। नेताला में रास्ता खुला है, लेकिन लगातार मलबा गिरने से खतरा बना हुआ है।
धराली आपदा में लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। एसडीआरएफ, डॉग स्क्वाड, थर्मल कैमरा और जीपीएस उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अब तक केवल एक शव बरामद हुआ है। एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हर दिन बैठक कर खोज अभियान की रणनीति तय की जा रही है, हालांकि सड़कें बंद होने के कारण मलबा हटाने का काम बेहद मुश्किल है।
तीनों धामों के रास्ते खुले
गंगोत्री को छोड़कर बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के मार्ग खुले हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास बार-बार मलबा गिरने के बावजूद मार्ग साफ किया जा रहा है।