22 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय से मुलाकात की। यहां उनका स्वागत एक खास सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया गया, जिसमें साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया समुदाय का प्रसिद्ध गीत ‘गंगा मैया’ प्रस्तुत किया गया। इस भावनात्मक प्रस्तुति ने पीएम मोदी को बेहद प्रभावित किया। उन्होंने X पर वीडियो साझा करते हुए इसे खुशी और भावनाओं से भर देने वाला अनुभव बताया।
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘गंगा मैया’ न सिर्फ एक गीत है, बल्कि यह साउथ अफ्रीका में बसे शुरुआती भारतीय समुदाय की संघर्ष यात्रा, हिम्मत और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की कहानी है। इस प्रस्तुति को खास बनाने वाली बात यह थी कि इसमें पारंपरिक गाने का तमिल संस्करण भी शामिल किया गया था, जो वहां के भारतीय मूल समुदाय की विविध भाषाई और सांस्कृतिक जड़ों को सम्मान देता है।
साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीयों के लिए ‘गंगा मैया’ बेहद भावनात्मक गीत माना जाता है और अपनी पुरखों की विरासत का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे भजन और लोकगीत विदेशों में बस चुके भारतीयों के दिलों में भारत को जीवित रखते हैं।













