गंभीर, देशकाटे और कोटक बने ‘सर जडेजा’ के फैन, दिए ‘मोस्ट वैल्यूड प्लेयर’ का खिताब

18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारतीय ड्रेसिंग रूम का एक खास वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ करते देखा जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की और 61 रन नाबाद बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

इस मुकाबले में जडेजा के शानदार प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच गौतम गंभीर, सहायक कोच रेयान डेशकाटे और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने उनका विशेष रूप से सम्मान किया। बीसीसीआई ने जडेजा को इस मैच का ‘मोस्ट वैल्यूड प्लेयर’ (एमवीपी) भी घोषित किया।

गौतम गंभीर ने कहा, “यह एक अविश्वसनीय मुकाबला था और जड्डू का प्रदर्शन शानदार रहा।” वहीं रेयान डेशकाटे ने कहा, “उनकी बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर की हो गई है। पिछले दो टेस्ट में उन्होंने जो निरंतरता और शांति दिखाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। मैंने उन्हें कई सालों से देखा है और उनका डिफेंस अब बेहद मजबूत हो गया है। वे बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं।”

जडेजा ने चौथी पारी में 181 गेंदों का सामना करते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेट में लॉर्ड्स की चौथी पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 में इसी मैदान पर चौथी पारी में 159 गेंदें खेली थीं। इस मामले में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम है, जिन्होंने 2002 में 190 गेंदें खेली थीं।

बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने जडेजा की खूबियां बताते हुए कहा, “मुझे हमेशा से विश्वास था कि जडेजा में दबाव झेलने की क्षमता है। उनके अनुभव के चलते वह टीम की जरूरत के अनुसार कठिन परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। वह टीम के लिए वास्तव में बहुत मूल्यवान खिलाड़ी हैं।”

इस प्रकार जडेजा का शानदार प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट परिवार के बीच खूब सराहा जा रहा है और उन्हें ‘मोस्ट वैल्यूड प्लेयर’ का सम्मान भी दिया गया है।