Funny Chutkule दामाद ने खाना बनाने पर सास को कह दी ऐसी बात, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे!

17 मई, 2025 Fact Recorder

हंसी हमारे जीवन में सकारात्मकता लाती है। खुश रहने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती—हंसने के लिए आप कभी भी समय निकाल सकते हैं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए बड़े-बड़े हेल्थ एक्सपर्ट और योग गुरुओं की भी यही सलाह है कि हंसी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

दरअसल, हंसी ना सिर्फ तनाव दूर करती है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाती है। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में मानसिक तनाव आम हो गया है, ऐसे में हंसी सबसे असरदार और प्राकृतिक दवा है।

इसीलिए हम आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर दिन की तरह आज भी कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं। इन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए, शुरू करते हैं हंसी और खुशी का ये मजेदार सिलसिला!

1. दामाद ने खाना खाते हुए सास से कहा-
आज खाना आपने बनाया है न सासू मां
सास- तुमको कैसे पता चला, इतना स्वादिष्ट बना है क्या?
दामाद- नहीं, रोज खाने में काले बाल मिलते थे,
आज सफेद मिला है………

2.दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,
निकाल तो मैं खुद लूंगा……

3.बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
इतनी रात को, ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां, वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में,
पति की पूजा पहले हुई…….

4.एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया, वो डॉक्टर के पास गई
डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की- क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर- नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की-  ओह नो, अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर- धीरज रखिए, ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की- अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है,
और उस दुकान पर लिखा था- ‘बिका माल वापस नहीं होगा’…….

5. टीचर- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
उदाहरण सुनकर टीचर बेहोश…..