‘आज से नितिन नबीन मेरे बॉस, मैं उनका कार्यकर्ता’—BJP अध्यक्ष पद पर बदलाव पर PM मोदी का बड़ा संदेश

20 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Politics Desk:  भारतीय जनता पार्टी को नितिन नबीन के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नबीन ने औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर पीएम मोदी ने पार्टी की संगठनात्मक संस्कृति और नेतृत्व परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा,
“आज से नितिन नबीन मेरे बॉस हैं और मैं उनका कार्यकर्ता हूं। हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, आदर्श नहीं बदलते।”
“बीजेपी पद से नहीं, प्रक्रिया से चलती है”: PM मोदी
पीएम मोदी ने नितिन नबीन को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि पार्टी में यह परिवर्तन लोकतांत्रिक और संविधानसम्मत प्रक्रिया के तहत पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा,
“बीजेपी एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं, प्रक्रिया से चलती है। यहां पदभार एक व्यवस्था है, लेकिन कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है।”
“मैं सबसे पहले BJP का कार्यकर्ता हूं”
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही वे देश के प्रधानमंत्री हों, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा गर्व बीजेपी का कार्यकर्ता होना है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“जब पार्टी के विषय आते हैं, तब नितिन नबीन अध्यक्ष हैं और मैं एक साधारण कार्यकर्ता।”
21वीं सदी की चुनौतियों में BJP का नेतृत्व
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के अगले 25 साल भारत के लिए निर्णायक होंगे, जब विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना है।
उन्होंने भरोसा जताया कि नितिन नबीन इस अहम कालखंड में पार्टी की वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने उन्हें युवा पीढ़ी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे उस पीढ़ी से आते हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलाव देखे हैं।
“BJP एक संस्कार, एक परिवार है”
पीएम मोदी ने संगठन की आत्मा पर जोर देते हुए कहा,
“बीजेपी एक संस्कार है, एक परिवार है। हमारे यहां ‘मेंबरशिप’ से ज्यादा ‘रिलेशनशिप’ होती है। नेतृत्व बदलता है, लेकिन दिशा नहीं बदलती।”
पूर्व अध्यक्षों को किया नमन
प्रधानमंत्री ने पार्टी के पूर्व अध्यक्षों के योगदान को याद करते हुए कहा कि
  • अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी शून्य से शिखर तक पहुंची
  • राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहली बार पूर्ण बहुमत मिला
  • अमित शाह के दौर में पार्टी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ
  • जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी पंचायत से संसद तक और मजबूत हुई और तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी
पीएम मोदी ने सभी पूर्व अध्यक्षों के योगदान को पार्टी की सफलता की मजबूत नींव बताया।