30 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अनन्या पांडे बर्थडे स्पेशल: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से ‘ड्रीम गर्ल 2’ तक — जानिए कैसी रही एक्ट्रेस की फिल्मी जर्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, जो अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं, अपनी मासूमियत, आत्मविश्वास और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं। अनन्या ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। आज (30 अक्तूबर) वह अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं अब तक की उनकी फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में —
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से किया डेब्यू
अनन्या की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ थी, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आई थीं। पुनीत मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म ने 70.86 करोड़ रुपये की कमाई की थी और औसत साबित हुई थी। हालांकि, अनन्या को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला।
‘पति, पत्नी और वो’ बनी पहली हिट फिल्म
साल 2019 में ही अनन्या की दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया। इस फिल्म ने करीब 90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
ओटीटी पर छाईं ‘खाली पीली’ और ‘गहराइयां’
साल 2020 में अनन्या ‘खाली पीली’ में ईशान खट्टर के साथ नजर आईं। कोविड के चलते यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और दर्शकों ने उनके अभिनय को पसंद किया।
इसके बाद शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ (2022) में उन्होंने दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर की। इसमें अनन्या ने ‘टिया’ का भावनात्मक किरदार निभाया, जिसकी सादगी को सराहा गया।
‘ड्रीम गर्ल 2’ से दी सुपरहिट परफॉर्मेंस
साल 2023 में अनन्या आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आईं। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर सुपरहिट रही।
आगामी फिल्में
हाल ही में अनन्या को ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया, जो सेमी-हिट साबित हुई। अब वह जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ नाम की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।
अनन्या पांडे धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। कम समय में उन्होंने विविध किरदार निभाकर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं।













