13 January 2026 Fact Recorder
Sports Desk: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर अपने दिल जीतने वाले अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई रिकॉर्ड या शतक नहीं, बल्कि उनका एक नन्हा फैन है—जो हूबहू उनके बचपन जैसा दिखता है। विराट ने न सिर्फ अपने इस हमशक्ल बच्चे से मुलाकात की, बल्कि उसे प्यार से एक नाम भी दे दिया—‘छोटा चीकू’।
कौन है ‘छोटा चीकू’?
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे से पहले विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक बच्चे को ऑटोग्राफ देते नजर आए थे। खास बात यह थी कि वह बच्चा बिल्कुल विराट के बचपन जैसा दिखता था।
इस बच्चे का नाम गर्वित उत्तम है, जो हरियाणा के पंचकूला का रहने वाला है।
विराट ने खुद दिया नाम
गर्वित उत्तम ने एक इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली ने खुद उसे “छोटा चीकू” कहा। उसने बताया कि जब वह स्टेडियम में “विराट-विराट” चिल्ला रहा था, तब कोहली ने उसकी ओर देखा और कहा, “आता हूं।”
बाद में विराट ने उससे बात की और प्यार से यह नाम दिया।
रोहित शर्मा से भी कराया परिचय
गर्वित के मुताबिक विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा को भी उसकी ओर इशारा करते हुए कहा,
“उधर देखो, मेरा डुप्लीकेट बैठा है।”
यह पल न सिर्फ बच्चे के लिए, बल्कि वहां मौजूद फैंस के लिए भी बेहद खास रहा।
“अब से हम दोस्त हैं”
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने गर्वित से यह भी कहा कि अब से वह उसका दोस्त है। एक सुपरस्टार खिलाड़ी और एक नन्हे फैन के बीच यह रिश्ता सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।
कैसे हुई हमशक्ल की पहचान?
दरअसल, गर्वित उत्तम की पहचान तब सामने आई जब एक विज्ञापन कंपनी ने विराट कोहली के बचपन के हमशक्ल की तलाश में देशभर में अभियान चलाया। उसी दौरान गर्वित को चुना गया और बाद में परिवार के साथ वडोदरा बुलाया गया, जहां उसकी मुलाकात विराट कोहली से हुई।













