Home Breaking Mrs से लेकर पगलैट तक…, OTT पर मौजूद ये फिल्में देख लीं...
Hindi English Punjabi

Mrs से लेकर पगलैट तक…, OTT पर मौजूद ये फिल्में देख लीं तो हो जाएंगे Sanya Malhotra के जबरा फैन

11 Feb 2025: Fact Recorder

Sanya Malhotra अपनी लेटेस्ट मूवी मिसेज (Mrs Movie) को लेकर खूब वाहवाही बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनका स्टॉन्ग कैरेक्टर लोगों का दिल जीत रहा है। इससे पहले भी सान्या वुमेन सेंट्रिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। मिसेज से पहले उन्होंने अपने करियर की कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं।

  1. दंगल से सान्या मल्होत्रा ने किया था डेब्यू
  2. ओटीटी की क्वीन हैं सान्या मल्होत्रा
  3. मिसेज में नजर आ रहीं सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं, जो बॉक्स ऑफिस नंबर्स नहीं बल्कि कंटेंट के पीछे भागती हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर या हिट नहीं रहीं, लेकिन जब आईं तो उन्होंने अपनी सभी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। इन दिनों सान्या अपनी लेटेस्ट फिल्म मिसेज से तारीफें बटोर रही हैं। 

आरती कदव के निर्देशन में बनी मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन (The Great Indian Kitchen) की हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक शादीशुदा महिला पर आधारित है जिसकी जिंदगी किचन के इर्द-गिर्द ही घूमने लगती है और उसके ख्वाब दब जाते हैं। सान्या की उम्दा परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक तारीफ कर रहे हैं। मिसेज से पहले भी सान्या ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 

दंगल (Dangal)

यूं तो दंगल में सान्या मल्होत्रा के साथ फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थीं, लेकिन बबीता के किरदार में सान्या का अंदाज अलग था। आमिर खान की यह फिल्म दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है जिसने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। रेसलर बनीं सान्या की इस फिल्म ने किस्मत चमका दी थी।