कटरीना-विक्की से अरबाज-शूरा तक, इन सितारों के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

कटरीना-विक्की से अरबाज-शूरा तक, इन सितारों के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

25 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: 2025 में कई बॉलीवुड और टीवी सितारे बनने वाले हैं पेरेंट्स
बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री इस साल खुशियों से भर गई है। कई सेलिब्रिटी कपल्स ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी साझा की है। फैन्स भी इन प्यारे पलों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं किन-किन सितारों के घर जल्द ही नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में कटरीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि विक्की उन्हें प्यार से निहारते दिखे। कपल ने कैप्शन लिखा – “हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा अध्याय”। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं और बच्चा अक्टूबर के आखिर तक आ सकता है। शादी के चार साल बाद यह उनका पहला बच्चा होगा।

अरबाज खान और शूरा खान
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान भी जल्द ही पेरेंटहुड का अनुभव करने वाले हैं। जून 2025 में अरबाज ने कन्फर्म किया था कि शूरा प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने इसे अपने लिए “बिल्कुल नया फेज” बताया। दिसंबर 2023 में शादी करने वाले इस कपल का यह पहला बच्चा होगा।

राजकुमार राव और पत्रलेखा
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2021 में शादी करने वाले राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी 9 जुलाई 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा कार्ड शेयर किया – “बेबी आने वाला है…”। उनका पहला बच्चा 2025 के आखिर तक आने की उम्मीद है।

सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर
टीवी की फेमस एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया, जिन्हें ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती के रोल से पहचान मिली, ने 14 सितंबर 2025 को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। उन्होंने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा – “Our greatest adventure yet”। फरवरी 2024 में बिजनेसमैन विकास पराशर से शादी करने वाली सोनारिका फिलहाल सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं। यह कपल भी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।