50 रुपये की पहली कमाई से अरबों की नेटवर्थ तक, भारत के सबसे अमीर सिंगर बने रहमान

06 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  भारतीय संगीत जगत के सबसे बड़े नामों में शुमार ए.आर. रहमान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी आवाज और संगीत से देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पहचान बना चुके रहमान आज रईसी के मामले में भी सबसे आगे हैं। कभी महज 50 रुपये की फीस पाने वाले रहमान आज भारत के सबसे अमीर म्यूजिशियन बन चुके हैं और उनकी दौलत अरबों रुपये तक पहुंच चुकी है।

करीब तीन दशकों से म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रहे ए.आर. रहमान ने न सिर्फ सुपरहिट गाने दिए, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत का नाम रोशन किया। जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं, उनके संघर्ष, सफलता और नेटवर्थ की पूरी कहानी।

50 रुपये से शुरू हुआ सफर
ए.आर. रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनका नाम दिलीप कुमार था। बाद में परिवार ने इस्लाम धर्म अपनाया और उनका नाम अल्लाह रक्खा रहमान पड़ा। शुरुआत में रहमान कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें म्यूजिक की दुनिया में ले आई।
एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि उन्होंने करियर की शुरुआत में रिकॉर्ड प्लेयर ऑपरेटर के तौर पर काम किया था, जिसके बदले उन्हें सिर्फ 50 रुपये फीस मिली थी।

पहली फिल्म में मिले थे 25 हजार रुपये
साल 1992 में मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ से ए.आर. रहमान ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के म्यूजिक के लिए उन्हें 25 हजार रुपये फीस दी गई थी। ‘रोजा’ का संगीत सुपरहिट साबित हुआ और यहीं से रहमान की किस्मत बदल गई।

दुनिया भर में मिला सम्मान
ए.आर. रहमान को 2009 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले। इसके अलावा वह गोल्डन ग्लोब, बाफ्टा और दो ग्रैमी अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं। उनका संगीत आज ग्लोबल पहचान बन चुका है।

अब हैं भारत के सबसे अमीर म्यूजिशियन
आज ए.आर. रहमान एक फिल्म के म्यूजिक के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये और एक गाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। सेलिब्रिटी नेटवर्थ, GQ इंडिया और लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 1,748 करोड़ रुपये आंकी गई है।

संघर्ष से सफलता तक का ए.आर. रहमान का यह सफर न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह साबित करता है कि प्रतिभा और मेहनत से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।