06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: हवलदार पिता का सपना, बेटे का जलवा: एशिया कप में चमकेंगे संजू सैमसन
एशिया कप 2025 का आगाज़ होने वाला है और टीम इंडिया की तैयारियां दुबई में जोरों पर हैं। इस बार टीम के साथ वो खिलाड़ी भी हैं, जिनकी कहानी संघर्ष और जुनून से भरी है। दिल्ली पुलिस में हवलदार की नौकरी करने वाले सैमसन विश्वनाथ के बेटे संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
पिता से मिला खेल का जुनून
संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ सिर्फ पुलिस हवलदार ही नहीं रहे, बल्कि एक बेहतरीन फुटबॉलर भी थे। उन्होंने संतोष ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि उनका करियर स्टेट लेवल तक ही सिमट गया, लेकिन खेल का जुनून उन्होंने अपने बेटे को विरासत में दिया।
संजू के बचपन में ही पिता ने उनके टैलेंट को पहचान लिया था। यही वजह रही कि परिवार को दिल्ली से केरल शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया गया। खुद दिल्ली में रहकर नौकरी निभाई और बेटे को बेहतर माहौल दिया, ताकि उसका क्रिकेट करियर सही राह पकड़ सके।
एशिया कप से पहले संजू का धमाकेदार फॉर्म
एशिया कप में शामिल होने से पहले संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला और उनका स्ट्राइक रेट रहा 186.80।
टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का
संजू के इस फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। अगर यही लय बरकरार रही तो दुबई की पिचों पर संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए रन बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।