Hindi English Punjabi

फेसबुक पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर शादी का झांसा देकर दुराचार!

14 Feb 2025: Fact Recorder

कुछ ऐसे ही संगीन आरोप मंडी जिले के एक युवक पर तलाकशुदा महिला ने लगाए हैं। महिला ने पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला महिला थाना बिलासपुर को स्थानांतरित किया गया है। फेसबुक पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर शादी का झांसा देकर दुराचार!

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर मंडी जिले के खनोट गांव के मनीष नामक युवक से हुई थी। 4 साल की जान-पहचान के दौरान दोनों में फोन पर बातचीत होती रही। इसी बीच युवक ने उसे मिलने के लिए घुमारवीं के एक होटल में बुलाया, जहां उसने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद युवक ने उसके साथ शिमला, सोलन और हमीरपुर में भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और इंकार कर दिया। उधर, पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि महिला पुलिस थाना बिलासपुर में युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।