एसएसजीडी भर्ती के लिए युवाओं का निःशुल्क लिखित एवं फिजिकल प्रशिक्षण शिविर

 To protect wildlife in Punjab and to curb crimes related to it, under the directions issued by the Chief Wildlife Warden
RECORDER - 1

फ़रीदकोट, 18 दिसंबर 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : सी-पाइट कैंप हकूमत सिंह वाला (फिरोज़पुर) में पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को एसएसजीडी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट की निःशुल्क तैयारी करवाने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैंप ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन गुरदर्शन सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न बलों में भर्ती के लिए पद निकाले गए हैं, जिनमें एस.एस.सी., आई.टी.बी.पी., ए.आर., एस.एस.एफ. और एस.एस.बी. आदि शामिल हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है तथा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट की तैयारी सी-पाइट कैंप में करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि सी-पाइट कैंप, हकूमत सिंह वाला में फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोज़पुर और मोगा जिलों के वे युवा, जिन्होंने उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है, उनकी लिखित और फिजिकल ट्रेनिंग चल रही है। जो युवा इन बलों में भर्ती होने के लिए लिखित और फिजिकल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, वे सोमवार से शुक्रवार सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक सी-पाइट कैंप, हकूमत सिंह वाला में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट करें।

कैंप में रिपोर्ट करते समय युवाओं को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:

  • ऑनलाइन आवेदन की भर्ती की फोटोकॉपी
  • दसवीं का मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी फोटोकॉपी
  • पंजाब निवास संबंधी दस्तावेज की फोटोकॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बैंक खाते की फोटोकॉपी (खाता चालू अवस्था में हो)
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक कॉपी, एक पेन
  • भोजन के लिए बर्तन और रहने के लिए बिस्तर आदि

उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान रहने और खाने-पीने की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएगी तथा फिजिकल तैयारी के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी

अधिक जानकारी के लिए 78888-78823 और 88728-02046 पर संपर्क किया जा सकता है।