तरणतारण, 03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: सी-पाईट कैंप कपूरथला के अधिकारी कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि जिला तरणतारण, अमृतसर और गुरदासपुर के युवाओं को सूचित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों ने फौज या पंजाब पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली है, उनकी फिजिकल ट्रेनिंग जोर-शोर से जारी है। जिला कपूरथला में हो रही यह ट्रेनिंग बारिश से बिल्कुल प्रभावित नहीं है।
इसलिए युवा सी-पाईट कैंप, थेह काजला, कपूरथला आकर बिना समय गवाए अपनी फिजिकल तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, जेल वार्डन और अन्य किसी भी सरकारी विभाग में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भी पंजाब सरकार द्वारा यहां फिजिकल और लिखित परीक्षा की ट्रेनिंग करवाई जाती है।
इच्छुक उम्मीदवार फिजिकल व लिखित परीक्षा की ट्रेनिंग के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे—आधार कार्ड, 10वीं या 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर रिपोर्ट कर सकते हैं।
कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को रहने और खाने की सुविधा पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार मोबाइल नंबर 99147-86660 और 83601-63527 पर संपर्क कर सकते हैं और जल्द से जल्द सी-पाईट कैंप, थेह काजला (मॉडर्न जेल कपूरथला के नजदीक) आकर ट्रेनिंग का लाभ उठा सकते हैं।