मुफ़्त आयुर्वेदिक कैंप में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान

Free Ayurvedic camp calls for adopting a

मुफ़्त दवाइयों का वितरण और “रन फॉर आयुर्वेदा” दौड़ का आयोजन

बरनाला, 23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Health  Desk:  आयुर्वेद निदेशक पंजाब डॉ. रवि डूमरा के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बरनाला डॉ. अमन कौशल की अगुवाई में आज प्रार्थना हॉल, रामबाग में 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया।

इस दिवस की शुरुआत धन्वंतरि जयंती के अवसर पर की गई, जहां डॉ. अमन कौशल ने धन्वंतरि जी की ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अमनदीप सिंह (एएमओ नोडल अधिकारी) ने कहा कि आयुर्वेद केवल बीमारियों का इलाज नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है।

इस अवसर पर “रन फॉर आयुर्वेदा” के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आयुर्वेदिक कैंप में जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी, योग अभ्यास तथा अग्निकर्म पद्धति से इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

करीब 200 लोगों ने इस गतिविधि का लाभ उठाया और उन्हें आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर जिले के सभी आयुर्वेदिक अधिकारी, चिकित्सक, विशेषज्ञ दाइयाँ और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।