कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, फाज़िल्का
जलालाबाद, 05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार की ओर से भेजी गई केंद्रीय टीम ने आज लगातार दूसरे दिन फाज़िल्का जिले में जलालाबाद उपमंडल का दौरा किया।
इस अवसर पर जलालाबाद के विधायक श्री जगदीप कंबोज गोल्डी, डिविजनल कमिश्नर श्री मनजीत सिंह बराड़ और उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू ने टीम के समक्ष बाढ़ से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। फाज़िल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह भी इस दौरान उपस्थित रहे।
केंद्रीय टीम ने भारत-पाक सीमा से लगे गाँव ढाणी बचन सिंह का दौरा किया और ट्रैक्टर के माध्यम से पानी से घिरे घरों तक पहुँचकर स्थानीय लोगों की स्थिति का जायज़ा लिया।
इस टीम में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी श्री सुदीप दत्ता, कृषि निदेशक लक्ष्मण राम बुलडक, जल शक्ति मंत्रालय के उपनिदेशक प्रकाश चंद, तथा पावर मंत्रालय के आर. के. तिवारी (सीईए) शामिल थे। इन्होंने जिले में फसलों, मकानों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की गहन समीक्षा की।
विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने भी केंद्रीय टीम को स्थानीय हालातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चाहे बाढ़ हो या युद्ध, सीमा क्षेत्र के लोग हमेशा सबसे पहले प्रभावित होते हैं, इसलिए इस कठिन समय में केंद्र सरकार को इन नागरिकों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए।
इससे पहले बीते दिन केंद्रीय टीम ने नौका के माध्यम से नूर शाह, घुरका, कांवावाली पत्तन सहित कई अन्य स्थानों का दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया था।
उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू ने जिले की ओर से केंद्रीय टीम के समक्ष मजबूती से पक्ष रखा। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों में निदेशक कृषि जसवंत सिंह, सुपरवाइजिंग इंजीनियर गगनदीप सिंह गिल, रंजन ढींगड़ा, ओएसडी (पावर) नरेंद्र मेहता, एसडीएम कृष्णपाल राजपूत व कंवरजीत सिंह मान और सहायक आयुक्त जनरल अमनदीप सिंह मावी भी उपस्थित थे।