जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल की शुरुआत; पेड़ में फंसने के बाद पायलट समेत गिरा पैराग्लाइडर

जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल की शुरुआत; पेड़ में फंसने के बाद पायलट समेत गिरा पैराग्लाइडर

25 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk:  जुन्गा में तीसरा फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू; पैराग्लाइडिंग दौरान हादसा, पायलट घायल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुन्गा क्षेत्र में तीसरे फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया। यह तीन दिन तक चलेगा और इसमें सात से अधिक देशों के पायलट हिस्सा ले रहे हैं। चीन के शीर्ष रैंक वाले पायलट पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। आयोजक अरुण रावत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस बार देश में पहली बार पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैंपियनशिप का संयुक्त आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल का उद्देश्य शिमला को विश्व स्तरीय एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना और हिमाचल प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय एयर स्पोर्ट्स एवं ईको टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाना है। उद्घाटन समारोह में स्कूली विद्यार्थियों और लोक कलाकारों ने नाटी की शानदार प्रस्तुति दी।

फेस्टिवल के दौरान 60 से अधिक लघु, सूक्ष्म और स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें ऑर्गेनिक फूड, वेलनेस प्रोडक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट्स, पर्यावरण अनुकूल नवाचार और पारंपरिक हिमाचली उत्पाद शामिल हैं। 25 अक्तूबर को लोक गायक कुलदीप शर्मा प्रस्तुति देंगे, जबकि 26 अक्तूबर को द ग्रेट खली युवाओं में फिटनेस, एडवेंचर और खेल भावना को प्रेरित करेंगे। यह आयोजन पर्यटन विभाग, प्रशासन और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।

हादसा: फेस्टिवल के शुभारंभ के दौरान पैराग्लाइडिंग के दौरान पायलट का संतुलन बिगड़ गया। पैराग्लाइडर पेड़ में फंसने के बाद पायलट समेत मैदान में गिर गया, जिससे पायलट घायल हो गया।