14 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Rashifal Desk: सावन का पहला सोमवार: शिव भक्तों की श्रद्धा का सैलाब, मंदिरों में उमड़ी भीड़, कई जगह सुरक्षा कड़ी सावन मास के पहले सोमवार को देशभर के शिवालयों में भारी भक्तिभाव देखने को मिला। हरिद्वार, वाराणसी, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और झारखंड के देवघर सहित प्रमुख तीर्थस्थलों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना में लीन रहे।
ब्रजमंडल यात्रा की तैयारियां तेज, नूंह में सुरक्षा कड़ी
हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। दो साल पहले इसी दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस बार व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। एहतियातन इलाके में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनी’, फर्जी बाबाओं पर शिकंजा
उत्तराखंड में फर्जी बाबाओं और अवैध धार्मिक गतिविधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनी’ के तहत कार्रवाई जारी है। अब तक सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं धर्मांतरण के एक मामले में गिरफ्तार छंगुर बाबा के खिलाफ जांच तेज हो गई है। उनके बैंक खातों में विदेशी फंडिंग को लेकर भी जांच की जा रही है।
सावन के पहले सोमवार ने जहां आस्था और श्रद्धा का रंग बिखेरा, वहीं कई जगहों पर प्रशासन ने सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम भी उठाए हैं।