Fire breaks warehouse industrial area Gurugram | गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र के गोदाम में भीषण आग: आधी रात को लगी आग, नूहं और झज्जर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड टीमें – gurugram News

औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के जवान।

गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण हो गई थी कि गुरुग्राम के साथ ही दूसरे जिलों से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने

सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण ने बताया कि उन्हें रात 11.39 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने सभी दमकल गाड़ियों को बुला लिया है। गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं। कम से कम 20 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, पुलिस बल यहां पहुंचा और फायर ब्रिगेड को बुलाया। 4-5 फायर गाड़ियां खाली होने के बाद वहां से निकल गई हैं और 4-5 फायर गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है।