वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर निशाना: “अपने समय में जीएसटी को असंभव मानते थे”

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: कांग्रेस के तंज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब:
“अपने कार्यकाल में जीएसटी को असंभव बताने वाली कांग्रेस अब तंबाकू-गुटखे पर 5% कर चाहती है। मोदी सरकार ने न केवल जीएसटी लागू किया, बल्कि जनता को राहत देने के लिए दूसरे चरण के सुधार भी शुरू किए हैं।”

जीएसटी सुधार और दरों में कटौती
सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नए सुधारों से एमएसएमई और श्रम-प्रधान उद्योगों को बड़ा सहारा मिलेगा। अनुपालन आसान होगा और आम लोगों पर बोझ घटेगा। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या वह जनहित में किए जा रहे सुधारों का समर्थन करेगी या विरोध।

56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए 12% और 28% दरें खत्म कर दी गईं। अब जीएसटी केवल दो स्लैब—5% और 18%—में लागू होगा।

जनता के लिए फायदे

  • रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश और शेविंग क्रीम अब 18% से घटकर सिर्फ 5% जीएसटी के दायरे में।

  • व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी पूरी तरह खत्म।

  • कृषि क्षेत्र को राहत: ट्रैक्टर और उसके टायर-पुर्जों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया, जबकि ट्रैक्टर पर 12% से घटाकर 5% कर।

सीतारमण ने कहा कि ये सुधार आम जनता, किसानों और छोटे उद्योगों की मदद करेंगे और कांग्रेस को तय करना होगा कि वह जनता के हितों के साथ है या खिलाफ।