Fierce fire In Panipat House; Kutani Road| Haryana | पानीपत के मकान में लगी भयंकर आग: 50 मिनट देरी से पहुंची दमकल; पड़ोसियों का मकान भी आया चपेट में – Panipat News

पानीपत शहर के कुटानी रोड पर एक मकान में भयंकर आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। जिसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। लेकिन सूचना मिलने के 50 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

आग इतनी भयंकर रही कि घर की दीवारें टूटकर गिरती रही। आस पड़ोस में अफरा तफरी का माहौल बन गया। चिंताजनक बात ये भी थी कि मकान के भीतर 2 सीएनजी गाड़ियां भी खड़ी थी। जिससे बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई थी। धीरे-धीरे आज इतनी बढ़ती रही है कि पड़ोसियों का मकान भी चपेट में ले लिया। एक साथ दो मकान में भयंकर आग लग गई और लगातार दीवारें टूटकर गिरती रही।

करीब 50 मिनट की देरी के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर जाने के लिए रास्ते में दिखाई दी।

करीब 50 मिनट की देरी के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर जाने के लिए रास्ते में दिखाई दी।

पहले वाला मकान 120 वर्ग गज मिली जानकारी के अनुसार पहले वाले मकान करीब 120 वर्ग गज में बना हुआ है। जिसमें रहने वाले लोग हैंडलूम का कारोबार करते है। शनिवार शाम को ये लोग कॉर्टन से जुड़ा माल लाए थे। माल बड़ी मात्रा में था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कॉर्टन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है।