वज़ीरिस्तान में भीषण मुठभेड़: अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी अफसर ढेर, PAK सेना और TTP आतंकियों में संघर्ष

25 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर 

International Desk: दक्षिण वज़ीरिस्तान में झड़प: अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी अफसर मारा गया, 11 TTP आतंकी भी ढेर पाकिस्तान के अशांत दक्षिण वज़ीरिस्तान इलाके में पाकिस्तानी सेना और प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस झड़प में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वर्ष 2019 में पकड़ने वाला पाकिस्तानी अफसर मेजर मोइज़ अब्बास मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना का एक और जवान, लांस नाइक जिब्रान भी मारा गया।

मुठभेड़ में कई आतंकियों के ढेर होने की सूचना
खबरों के अनुसार, यह मुठभेड़ काफी घातक थी, जिसमें पाकिस्तान सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 11 TTP आतंकियों को मार गिराया। वहीं, कई अन्य आतंकियों के घायल होने की भी खबर है। पाकिस्तानी मीडिया और सैन्य सूत्रों ने मेजर मोइज़ अब्बास की मौत की पुष्टि की है।

कौन था मेजर मोइज़ अब्बास?
मेजर मोइज़ अब्बास वही अफसर था जिसने 27 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया था, जब उनका मिग-21 बाइसन विमान नियंत्रण रेखा के पार क्रैश हो गया था। हालांकि भारत के कड़े रुख और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को अभिनंदन को मात्र दो दिन में रिहा करना पड़ा था।

अभिनंदन की वीरता
बता दें कि अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मिग-21 बाइसन से मार गिराया था। उनकी इस बहादुरी के लिए भारत सरकार ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया था।

दक्षिण वज़ीरिस्तान में हुई यह ताजा मुठभेड़ पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा हालात की गंभीरता को फिर उजागर करती है। साथ ही यह दर्शाता है कि जिस अफसर ने भारत के वीर पायलट को पकड़ा था, वही आज उसी आतंकवाद की भेंट चढ़ गया, जिसे पाकिस्तान ने वर्षों से पनाह दी है।