फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज: विश्व नंबर एक को हराने दिव्या देशमुख ने अपनाई थी खास रणनीति, अब किया बड़ा खुलासा

20 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर 

Sports Desk: फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज: दिव्या देशमुख ने होउ यिफान को हराने की रणनीति का किया खुलासा, पीएम मोदी से मिली सराहना                                                                                                      भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान को हराने के बाद अपनी रणनीति का खुलासा किया है। नागपुर की 19 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी ने कहा कि इस जीत के लिए उन्हें अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ी। लंदन में 10 से 16 जून के बीच हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में दिव्या ने चीन की यिफान को मात दी थी।

दिव्या ने कहा, “अगर मैं यह सोचती कि मैं विश्व चैंपियन से भिड़ रही हूं, तो डर जाती। इसलिए मैंने सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया। मुझे सिर्फ यह पता था कि मुझे यह मुकाबला जीतना है, चाहे सामने कोई भी हो।”

इस बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिव्या की तारीफ की। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। यह सफलता उनके संयम और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। यह भारत के उभरते शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

पीएम मोदी की प्रशंसा पर दिव्या ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के शब्दों ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। वे हमेशा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहे हैं। मैं उन्हें गौरवान्वित करने और देश के लिए आगे भी पदक जीतने की पूरी कोशिश करूंगी।”

उन्होंने बताया कि वह अभी पूरी तरह से अपने खेल और तैयारियों पर फोकस कर रही हैं और भविष्य के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं।