Hindi English Punjabi

Ferozepur News: 25 लोगों से भरी पिकअप संग हादसा, 8 की मौत, कैंटर से हुई टक्कर

Jan 31, 2025 : Fact Recorder

Ferozepur Road Accident 2025: पंजाब के फिरोजपुर के शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कैंटर और पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 11 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा फिरोजपुर फाजिल्का जीटी रोड पर सुबह शहीद उधम सिंह काॅलेज के नजदीक हुआ। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हाॅस्पिटल पहुंचाया।

हादसे की जानकारी देते हुए फिरोजपुर की डीसी दीपशिखा शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त पिकअप में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी घायलों को नजदीक के हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सभी घायलों का इलाज जिला प्रशासन की ओर से करवाया जा रहा है।

बेकाबू हो गई पिकअप

इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर हाईवे खुलवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे। पिकअप फिरोजपुर से देहात की ओर जा रही थी। इस दौरान पिकअप बेकाबू हो गई, तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने उसको टक्कर मार दी।

प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करने के लिए जाते थे। गांव सूफेवाला के पास शादी समारोह के लिए करीब 10 युवक वेटर के काम के लिए पिकअप में सवार थे। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा कैंटर वाले की गलती के कारण ही हुआ है।