फ़ाज़िल्का, 2 अक्टूबर 2025 fact Recorder
Punjab Desk: मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई और शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस तथा फ़ाज़िल्का विधायक श्री नरेंद्र पाल सिंह सवना के प्रयासों से पीएम श्री सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फ़ाज़िल्का में एडमिन ब्लॉक, ऑडिटोरियम व अन्य निर्माण कार्य पूरे कर विद्यार्थियों को समर्पित किए गए।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब लगातार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में जहाँ स्कूलों का नवीनीकरण किया जा रहा है, वहीं उन्हें आधुनिक तकनीक से भी सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में 13.10 लाख रुपये की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला, 9.51 लाख रुपये से कक्षाएँ, 5.50 लाख रुपये से ऑडिटोरियम तथा 5.53 लाख रुपये से प्रशासनिक ब्लॉक बनाए गए हैं। कुल मिलाकर लगभग 33.64 लाख रुपये की लागत से तैयार ये कार्य विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होंगे। इसके अलावा स्कूल के लिए 5 लाख रुपये की लागत का जनरेटर भी दान स्वरूप प्राप्त हुआ है। इससे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ेगा।
विधायक की धर्मपत्नी मैडम ख़ुशबू सवना ने कहा कि शिक्षा अमूल्य ज्ञान है, जिसके सहारे बच्चे जीवन में आगे बढ़ते हैं और समाज व ज़िले का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किए गए ये विकास कार्य सराहनीय हैं और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में फ़ाज़िल्का के सरकारी स्कूल और भी ऊँचाइयों तक पहुँचेंगे तथा बच्चों के सपने यहीं से पूरे होंगे।
इस अवसर पर डीईओ (सेकेंडरी) श्री अजय शर्मा, डिप्टी डीईओ (प्राइमरी) श्री परविंदर सिंह, हरिचंद कंबोज (प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ एमिनेंस फ़ाज़िल्का), श्रीमती मंजू ठकराल (प्रिंसिपल, करनीखेड़ा), सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुतेन्दर पाठक, एमसी श्यामलाल गांधी, जिला महिला विंग अध्यक्ष अकला जुनेजा, हरमंदर सिंह ब्राड़, बंसी सामा, विजय नागपाल, बॉबी सेतिया, गौरव कंबोज, सेखर, कुसमलत, सोमा रानी, एसएमसी चेयरमैन व सदस्य तथा स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।













