Fatehabad-Tohana-public-grievances-Samadhan-camp-organized-update | टोहाना में हर सोमवार-वीरवार लगेगा समाधान शिविर: 8 शिकायतों का मौके पर निपटान, सभी विभागाध्यक्षों को शामिल होने के निर्देश – Tohana News

समाधान शिविर में शिकायत सुनते एसडीएक प्रतीक।

फतेहाबाद जिले के टोहाना में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नंबर 22 में यह शिविर हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लगता है।

सोमवार को पहुंची 8 शिकायत

सोमवार को आयोजित शिविर में 8 शिकायतें प्राप्त हुई। सभी का मौके पर ही समाधान किया गया। एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

लोगों तक पहुंचाए सरकारी योजनाएं

साथ ही कहा कि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें शिविरों में लेकर आएं। सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाता है।