हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक बड़ी घटना सामने आई है। गांव कमालवाला में इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के भांजे कुणाल कर्ण सिंह के कृष्णा स्टड फॉर्म में आग लग गई। घटना दोपहर के समय की है। मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खेत
।
किसान ने ठेके पर ली थी जमीन
जानकारी के अनुसार बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क उठी। फॉर्म की जमीन किसान बिशना राम ने ठेके पर ली हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि रास्ता संकरा होने के कारण वे खेत तक नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हादसे में लगभग एक एकड़ में लगी 50 मन गेहूं जलकर राख हो गया।
सरकार से मुआवजे की मांग
किसान बिशना राम ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। घटनास्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर कुणाल कर्ण का आवास है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह और भी ज्यादा नुकसान कर सकती थी। कुणाल कर्ण सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन की मरम्मत कर दी है।