![]()
हरियाणा के फतेहाबाद में सरसों की फसल निकालते समय एक युवक की थ्रेशर मशीन में गर्दन कटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है। वह गांव के ही किसान रामनिवास के खेत में 500 रुपए दिहाड़ी पर काम करने गया था।
।
हादसा भूना क्षेत्र के गांव जांडली खुर्द में हुआ। बुधवार शाम को किसान और मजदूर मिलकर सरसों की फसल थ्रेशर मशीन से निकाल रहे थे। इसी दौरान संजय मशीन में फसल चढ़ा रहा था। अचानक उसका हाथ मशीन में चला गया। मशीन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसका सिर अंदर चला गया और गर्दन कट गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मशीन से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए दस्तावेज तैयार किए गए। थानाध्यक्ष सुरेंद्रा ने बताया कि हादसा बहुत दर्दनाक था। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
इकलौता था कमाने वाला 28 वर्षीय संजय कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसका छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। संजय की पत्नी को जैसे ही हादसे की खबर मिली, वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। बेटा ढाई साल का और बेटी डेढ़ साल की है।












