पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जानकारी देते हुए एसपी आस्था मोदी।
फतेहाबाद जिला पुलिस ने भट्टू क्षेत्र के गांव ठुइयां में सीएससी संचालक प्रदीप की हत्या का मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार पिछले 2 साल से गांव ठुइयां
।
गोली चलाकर लैपटॉप लेकर फरार
इस दौरान दुकान में प्रदीप के साथ एक 18-19 वर्षीय महिला कर्मचारी भी मौजूद थी। चार युवक आए, जिनमें से तीन दुकान के अंदर गए। उन्होंने प्रदीप पर गोली चलाई और एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रदीप की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके से दो खाली खोल और एक मिस राउंड बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में शक्ति, अभिषेक उर्फ अभी, अंकित, सुशील, बिक्रम, रोहताश उर्फ ताशी और एक नाबालिग शामिल हैं।
मार्च में रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
एसपी के अनुसार आरोपियों ने मार्च में रेकी की थी और वारदात वाले दिन भी दुकान की जानकारी ली थी। पुलिस ने मृतक के चाचा राम सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
गांव में लगे सीसीटीवी से मिली सफलता
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज और अपराध शाखा फतेहाबाद द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश के दौरान संदिग्ध भट्टू कलां के सुशील बुड़ानिया व गांव पीलीमंदोरी निवासी रोहताश उर्फ ताशी, हिसार जिले के गांव बासड़ा निवासी विक्रम को काबू करके पूछताछ की गई।
सुशील ने असला लेकर भेजे थे सीएससी पर
पूछताछ के दौरान सामने आया कि सुशील बुड़ानिया ने राजस्थान की भादरा जेल के साथी 20 वर्षीय कैथल के गांव किठाना निवासी शक्ति व उसके साथियों कैथल जिले के माजरा रोहेड़ा निवासी 19 वर्षीय अभिषेक उर्फ अभी, कैथल जिले के ही गांव खेड़ी शेरखा निवासी 18 वर्षीय अंकित और एक 16 वर्षीय नाबालिग को बुलाया। विक्रम व रोहताश से प्रदीप कुमार के ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी करवाई।
शक्ति, अभिषेक, अंकित, नाबालिग आरोपी को अपनी पूर्व योजना अनुसार पैसे लूटने के लिए प्रदीप कुमार की CSC पर असला सहित भेजा था।
प्रदीप ने विरोध किया तो शक्ति ने मारी गोली
सीएससी संचालक प्रदीप ने डकैती का विरोध किया तो आरोपी शक्ति ने फायर करके उसकी हत्या कर दी। अपराध शाखा फतेहाबाद प्रभारी यादवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों शक्ति, अभिषेक, अंकित, नाबालिग आरोपी को काबू किया। आरोपी रोहताश तासी, सुशील बुडानिया, विक्रम, शक्ति के विरुद्ध पहले से ही चोरी, शस्त्र अधिनियम, नशीला पदार्थ अधिनियम, झगड़ा, हत्या का प्रयास के केस दर्ज है। लैपटॉप गांव ठुइयां से 3-4 किलोमीटर दूर गांव पीलीमंदोरी की सीमा में फेंका हुआ बरामद हुआ।
