कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, तरन तारन
योजना का लाभ लेने के लिए किसान agrimachinerypb.com पोर्टल पर पंजीकरण ज़रूर करें
तरन तारन,12मई, 2025 Fact Recorder
पंजाब सरकार ने वर्ष 2025 में धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए तरन तारन के डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी किसानों का पंजीकरण agrimachinerypb.com पोर्टल पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 मई से पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो चुका है। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वे समय रहते पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें सरकार की इस लाभकारी योजना का पूरा लाभ मिल सके।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक कृषि अधिकारियों द्वारा धान की सीधी बुवाई वाले खेतों का प्रथम सत्यापन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि सीधी बुवाई के लिए केवल पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना द्वारा अनुशंसित परमल धान की किस्मों की ही बुवाई करें और किसी भी जानकारी के लिए मुख्य कृषि अधिकारी तरन तारन या कृषि विभाग के कार्यालयों से संपर्क करें।
धान की सीधी बुवाई के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए तरन तारन के मुख्य कृषि अधिकारी श्री जसविंदर सिंह ने बताया कि इस तकनीक से किसान भूमिगत जल की बचत कर सकते हैं और पारंपरिक विधि से बुवाई के दौरान आने वाले श्रमिकों के खर्च से भी बच सकते हैं।