![]()
सांखौल गांव में खेत से काटी गई गेहूं की फसल।
झज्जर जिले के एक गांव में किसान की दो एकड़ गेहूं की फसल को चोरी से एक व्यक्ति द्वारा कटवाने का मामला सामने आया है। किसान ने फसल उगाही पर बुआई करवा रखी थी। दो एकड़ फसल को पीछे से काटे जाने पर व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्
।
झज्जर जिले के गांव सांखौल में किसान होशियार ने उगाही पर गांव के ही एक व्यक्ति की दो एकड़ जमीन ली थी। जिसमें उसने गेहूं की फसल बो रखी थी। होशियार सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके द्वारा उगाही पर लिए गए खेत से गांव के ही व्यक्ति ने 7 अप्रैल की रात को चोरी से उसकी गेहूं की फसल कंबाइन मशीन से कटवा ली।
सांखौल निवासी होशियार सिंह ने बताया कि वह पिछले एक साल से उस खेत को उगाही पर ले रखा था और उसमें फसल उगा रखी थी। रात को किसी ने खेत से फसल चोरी से कटवा कर ले गया। उसने बताया कि पुलिस को शिकायत दी जिस पर पुलिस ने कटाई करने वाली मशीन वाले से पूछा तो उसने कहा कि फसल उसी ने काटी थी लेकिन कटवाने वाला गांव का ही व्यक्ति था।
होशियार सिंह ने पुलिस को गांव के ही मंजीत नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।












