कोट धर्मू, भाई देसा, दयालपुरा, अतला खुर्द में किसान प्रशिक्षण कैंप आयोजित

Farmer training camps organized in

ज़िले को ज़ीरो बर्निंग बनाना मुख्य लक्ष्य — मुख्य कृषि अधिकारी
मानसा, 04 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  ज़िले को ज़ीरो बर्निंग बनाने के लक्ष्य के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गाँव कोट धर्मू, भाई देसा, दयालपुरा और अतला खुर्द में किसान प्रशिक्षण शिविर लगाए गए।

मुख्य कृषि अधिकारी, डॉ. हरप्रीत पाल कौर ने बताया कि पराली प्रबंधन के संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मानसा द्वारा किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गाँव स्तर पर किसान प्रशिक्षण कैंप, पंचायतों के साथ बैठकें, जागरूकता वैन और पंपलेटों के माध्यम से किसानों को ज़ीरो बर्निंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

इन शिविरों में अधिकारियों द्वारा किसानों को सरकार की ओर से सब्सिडी पर दी गई मशीनरी जैसे ज़ीरो टिल ड्रिल, सुपर सीडर, बेलर, हैपी सीडर, सरफेस सीडर आदि के इस्तेमाल संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली को जलाने की बजाय उसका उचित प्रबंधन करें, ताकि न केवल पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हो बल्कि मिट्टी की उर्वरक क्षमता में भी वृद्धि हो, क्योंकि फसल के अवशेषों को जलाने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति घट जाती है, जिससे खाद की अधिक आवश्यकता पड़ती है।

मुख्य कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि पराली जलाने से ज़मीन में मौजूद मित्र कीट, विशेषकर केंचुए आदि मर जाते हैं, जिससे खेतों की ऊपरी सतह सख्त हो जाती है। जबकि पराली के उचित प्रबंधन से मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की पूर्ति होती है और पानी सोखने की क्षमता भी बढ़ती है।

इन जागरूकता कैंपों में कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के अलावा गाँवों के किसान भी मौजूद थे।