फ़रीदकोट, 18 दिसंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : दल सिंह वाला में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), फ़रीदकोट द्वारा पराली प्रबंधन संबंधी किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 192 किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम डॉ. राकेश कुमार, प्रभारी केवीके, फ़रीदकोट के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार ने पराली को आग न लगाकर भूमि की उर्वरता और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग देने के लिए किसानों का धन्यवाद किया तथा पराली प्रबंधन के बाद गेहूं की बुवाई से पहले और बाद में अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. फतेहजीत सिंह सैंखो, जिला प्रसार वैज्ञानिक, फ़रीदकोट ने पराली प्रबंधन के बाद बोई गई गेहूं की फसल में आने वाले खरपतवारों और कीटों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी रोकथाम के लिए नई दवाइयों के बारे में बताया।
इस अवसर पर डॉ. गुरलाल सिंह गिल, सहायक प्रोफेसर (पशु विज्ञान) ने कृषि विज्ञान केंद्र की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए खनिज मिश्रण (मिनरल मिक्सचर) के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे पशु आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया।
अंत में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए किसानों का धन्यवाद किया गया।













