Hindi English Punjabi

faridabad-share-market-trading-fraud-58-lakh-one-arrested-cyber-crime-update | फरीदाबाद में फर्जी खाता दिलवाने वाला जालसाज काबू: शेयर मार्केट ट्रेडिंग में 58.56 लाख की ठगी, 4 दिन का रिमांड – Faridabad News

5

फरीदाबाद जिले में शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर हुई 58.56 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झांसी, उत्तर प्रदेश के ब्रह्म नगर कॉलोनी के 26 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की ट

खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया

जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-16 के एक व्यक्ति से जुड़ा है। पीड़ित के पास ठगों का फोन आया, जिन्होंने खुद को शेयर मार्केट ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने अधिक मुनाफे का लालच देकर एक वॉट्सऐप ग्रुप का लिंक भेजा। इसके बाद एक ऐप डाउनलोड करवाया और निवेश के लिए कहा। पीड़ित ने कई बार ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 58.56 लाख रुपए जमा करवाए।

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

वहीं जब उसने पैसे निकालने की बात की, तो ठगों ने 31 लाख रुपए टैक्स के रूप में और मांग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विक्रम ने पहले से गिरफ्तार खाताधारक महेंद्र का खाता लेकर ठगों को दिया था। इस खाते में ठगी के 5.90 लाख रुपए जमा हुए थे। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।