Faridabad-Sector-4-major-fire-breaks-out-plastic-scrap-update | फरीदाबाद में कबाड़ के ढेर में लगी आग: फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू, कई पेड़ जलकर हुए खाक – Faridabad News

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाते हुए।

फरीदाबाद जिले के सेक्टर 4 में मंगलवार की देर शाम प्लास्टिक के कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के कई पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्र

लोगों ने डायल 112 पर दी सूचना

जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मुकेश तंवर ने बताया कि वह वहां से गुजर रहे थे। आसमान में उठते काले धुएं और भीषण आग को देखकर उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। आग की सूचना मिलने के 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

घटना में नुकसान का आकलन

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। अगर देर हो जाती, तो आग और पेड़ों तक फैल सकती थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना में हुए नुकसान का आकलन भी नहीं किया जा सका है।