faridabad political minister krishan Pal Gurjar swept and picked up garbage haryana|update | फरीदाबाद में मंत्री ने ग्लव्स पहन लगाई झाडू: कृष्णपाल गुर्जर ने कूड़ा उठाकर रिक्शा में डाला, सफाई कर्मचारियों से जाना हाल – Faridabad News

केन्द्रीय राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर 28 में झाडू लगाते हुए

हरियाणा के फरीदाबाद की सेक्टर 28 मार्किट में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हाथों में ग्लव्स पहन कर झाडू लगाई और कूड़े को उठाकर कचरा गाड़ी में डाला। मंत्री के साथ दूसरे नेताओं ने भी हाथों में झाडू लेकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया। इस मौके पर

सफाई कर्मी समाज रीढ़ की हड्डी

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरे शहर में सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। मंत्री ने कहा कि आज सफाई का काम केवल एक वर्ग विशेष तक सीमित रह गया है। जो कि एक अन्यायपूर्ण परंपरा है, उनका विचार है कि जब तक स्वच्छता की जिम्मेदारी समान रूप से नहीं निभाई जाएगी, तब तक समाज में बराबरी संभव नहीं।

कूड़ा उठाकर रिक्शा में डालते हुए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

कूड़ा उठाकर रिक्शा में डालते हुए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

हर वर्ग सफाई में करे भागेदारी

मंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने स्वच्छता कर्मियों को समाज की ‘रीढ़ की हड्डी’ माना और कहा कि जो कार्य सभी के लिए जरूरी है, उसे हेय दृष्टि से देखना एक सामाजिक भूल है। उन्होंने बार-बार ज़ोर दिया कि स्वच्छता एक साझा राष्ट्रीय उत्तरदायित्व है और इसमें हर नागरिक को भागीदार बनना चाहिए।आज जब हम स्वच्छता की बात करते हैं, तो यह ध्यान रखना आवश्यक है कि डॉ. अंबेडकर का दृष्टिकोण केवल शारीरिक सफाई तक सीमित नहीं था, बल्कि उनका सपना एक ऐसा समाज था जो समता, न्याय और स्वच्छता के आदर्शों पर आधारित हो।