![]()
पुलिस द्वारा सेंटर से पकड़े गए युवत-युवतियां।
फरीदाबाद जिला पुलिस ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 15 मोबाइल फोन और 12 डिवाइस भी बरामद किए हैं। मामला तब सामन
।
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने उससे क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी की जानकारी ले ली। पहली बार में 49,712 रुपए और दूसरी बार में 33,825 रुपए की ठगी की गई। कुल मिलाकर शिकायतकर्ता को 83,537 रुपए का चूना लगा।
विभिन्न इलाकों से पकड़े 12 लोग
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली के विभिन्न इलाकों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें साक्षी नेगी, दीपिका, बबीता, समरा, प्रिया मेहरा, कोमल, ज्योति भारती, अमिसा, सोनम कौर, परमीत कौर, चंचल और अब्दुल वाहिद शामिल हैं।
मास्टरमाइंड बिहार का रहने वाला
पूछताछ में पता चला कि इस फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड बिहार के पूर्णिया का रहने वाला खुशहाल उर्फ रौनक है। गिरोह क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने, हेल्थ इंश्योरेंस और क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करता था।












