रविन्द्र स्वप्निल रविन्द्र पाटिल एडिशनल कमिश्नर निगम फरीदाबाद जानकारी देते हुए।
नगर निगम फरीदाबाद में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े कामों में लापरवाही बरतने पर एक जेडटीओ, चार इंस्पेक्टर और दस क्लर्कों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर सभी संबंधित कर्मचारियों के मासिक वेतन से 5000 हजार की कटौती क
।
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े कार्यों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। नागरिकों को बार-बार निगम ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे थे और कार्यों में अनावश्यक देरी हो रही थी।
उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य न करना और जनता को असुविधा पहुंचाना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। इसी के मद्देनजर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है ताकि भविष्य में कर्मचारी अपने कार्यों को गंभीरता से लें।
वेतन कटौती का आदेश जारी कार्रवाई की जद में आने वाले कर्मचारियों में जेडटीओ दीपा, निरीक्षक रामकिशन, मीनाक्षी, पंकज और अनूप, तथा क्लर्क रवि, अमन, नरेंद्र, तुषार मित्तल, मनजीत, महेश, मोनू, सत्येंद्र और जिले सिंह शामिल हैं। इन सभी कर्मचारियों के वेतन से पांच-पांच हजार रुपए की कटौती की जाएगी।
नगर निगम के वित्तीय नियंत्रक को वेतन कटौती के संबंध में आवश्यक पत्र जारी कर दिया गया है। एडिशनल कमिश्नर ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी कर्मचारी ने कार्य में लापरवाही बरती, तो और भी कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
