Hindi English Punjabi

faridabad-municipal-corporation-monsoon-preparations-commissioner-meeting-update | फरीदाबाद में बारिश से पहले नालों की सफाई के आदेश: प्रॉपर्टी टैक्स वसूली पर चर्चा, कमिश्नर बोली-जल्द पूरी करें सड़कों की मरम्मत – Faridabad News

6

फरीदाबाद में अधिकारियों से बैठक करते हुए निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास।

फरीदाबाद जिले नगर निगम में बरसात से पहले तैयारियां शुरू हो गई हैं। निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने 15 जून तक सभी नालों की सफाई और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए।निगमायुक्त ने कहा कि बारिश के मौसम में शहर

विकास कार्यों पर जमकर बातचीत

बैठक में लाल डोरा सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स वसूली और विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। बैठक में एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, ओल्ड नगर निगम जोन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, एनआईटी जोन के जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार और बल्लभगढ़ के जॉइंट कमिश्नर करण भदौरिया मौजूद रहे। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

लापरवाही न करने की चेतावनी

निगमायुक्त ने अधिकारियों को शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर मौजूद गड्ढों की मरम्मत के लिए भी कहा। उन्होंने सभी विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी।