Faridabad Flipkart payment name 1.67 lakh cheated update | फरीदाबाद में फ्लिपकार्ट पेमेंट के नाम पर 1.67 लाख ठगे: गुजरात से 3 जालसाज गिरफ्तार, बैंक खाता बेच अपराध में मदद का आरोप – Faridabad News

फरीदाबाद जिला साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने फ्लिपकार्ट पेमेंट के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिवम सिंह, सुमित मकरवाना और कुनाल के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा

फोन कर मांगे 5726 रूपए

जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-34 के अशोका एनक्लेव-1 की एक महिला से जुड़ा है। 12 नवंबर को उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने फ्लिपकार्ट ऑर्डर के लिए 3 हजार रुपए की पेंडिंग पेमेंट का दावा किया। पीड़िता ने पहले 1180 रुपए और फिर 2248 रुपए का भुगतान किया। ठगों ने दोबारा कॉल कर कहा कि पेमेंट नहीं मिली है। उन्होंने 5726 रुपए और मांगे।

आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया

साथ ही कहा कि बाकी पैसे वापस कर देंगे। इस तरह ठगों ने 12 बार में कुल 1,67,521 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस पूछताछ में पता चला कि कुनाल खाताधारक था। उसने अपना बैंक खाता सुमित को बेच दिया। सुमित ने यह खाता शिवम को बेचा। शिवम ने इसे आगे ठगों को बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया है।