faridabad fire department Employees’ leave canceled haryana |update | फरीदाबाद में कर्मचारियों की छुट्‌टी कैंसिल: आगजनी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लिया गया फैसला, फायर बिग्रेड के कर्मचारी 24 घंटे देंगे डयूटी – Faridabad News

फायर बिग्रेड विभाग कार्यालय सेक्टर 25 फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद गर्मियों के मौसम में गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिसको लेकर फायर बिग्रेड विभाग फरीदाबाद ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्‌टीयों को कैंसिल कर दिया है। सभी फायर स्टेशनों पर 24 घंटे स्टाफ की तैनाती की गई है।

सभी की छुट्‌टी कैंसिल

फरीदाबाद में विभाग के द्वारा 6 फायर स्टेशन बनाए गए है, जो पूरे क्षेत्र को कवर करते है। अब जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही दूसरी तरफ खेतों में फसलों में आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है। जिसको लेकर विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्‌टी को अगले आदेश तक रोक दिया है। विभाग का कहना है कि फसल सीजन के दौरान छुट्‌टी के कारण स्टाफ की कमी हो जाती है।

फायर बिग्रेड विभाग अधिकारी राकेश कुमार

फायर बिग्रेड विभाग अधिकारी राकेश कुमार

स्टेशनों पर 24 घंटे स्टाफ मौजूद

फसलों में हो रही आगजनी की घटनाओं को लेकर 6 फायर स्टेशन पर स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेगा। फायर विभाग के पास 6 मोटरसाइकिल और 28 आग बुझाने वाली गाड़ियां है। सभी गाड़ीयों को दिन -रात किसी भी घटना के लिए तैयार रखा जाता है।

स्कूलों में ट्रेनिंग

फरीदाबाद फायर बिग्रेड विभाग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि, गर्मी के मौसम में होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए वो पूरी तरह से तैयार रहते है। इसके अलावा स्कूलों में जाकर भी बच्चो आग से बचने के उपायों के बारे में बताया जा रहा है।