Faridabad-Cyber-Fraud-Nagaur-man-arrested-bank-account-misuse-update | फरीदाबाद में खाता किराए पर देकर 5 लाख ठगे: राजस्थान से जालसाज गिरफ्तार, डिजिटल अरेस्ट की धमकी, पुलिस रिमांड – Faridabad News

फरीदाबाद जिला पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में राजस्थान के नागौर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश (23) ने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था, जिसमें धोखाधड़ी के 5 लाख रुपए जमा कराए गए। मामला 17 नवंबर 2024 का है।

परिवार पर हमले की धमकी

जानकारी के अनुसार एनआईटी फरीदाबाद के एक व्यक्ति को फोन कॉल आया। कॉल करने वालों ने उसे बताया कि उसके आधार कार्ड का गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ है। ठगों ने पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी। साथ ही उसके परिवार पर हमले की धमकी भी दी।

ठगों को दे रखा था बैंक खाता

डर के मारे पीड़ित ने ठगों की मांग पर 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसकी शिकायत साइबर थाना एनआईटी में दर्ज कराई गई। जांच में पता चला कि पैसे राजस्थान के नागौर जिले के किरोदा गांव के मुकेश के खाते में गए थे। पुलिस ने मुकेश को देगवाना, नागौर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वह मजदूरी का काम करता है। उसने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लिया है।