faridabad crime police recovered One and half crore rupees from brezza car haryana |update | फरीदाबाद में ब्रेजा कार से मिले डेढ़ करोड़ रुपए: रूटीन चैकिंग के दौरान गाड़ी रोकी ,दो युवक हिरासत में, IT के अधिकारी मौके पर पहुंचे , – Faridabad News

सूरजकुंड थाना इलाके में गाड़ी से पकड़े गए कैश को मशीन की मदद से गिनते पुलिस कर्मचारी , मौके पर पहुंचे इनकम टैस्क विभाग के अधिकारी

हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में पुलिस की चैकिंग के दौरान ब्रेजा गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा पकड़े गया कैश डेढ़ करोड़ रुपए बताया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

रूटीन चैकिंग के दौरान गाड़ी रोकी

ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम आनंदपुर चौक पर रूटीन में गाड़ीयों की चैकिंग कर रही है। चैकिंग के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही एक ब्रेजा गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी में रखे डेढ़ करोड़ रुपए कैश मिले। जिसके बाद पुलिस ने फौरन कैश को कब्जे में ले लिया और गाड़ी में मौजूद दोनों युवकों को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया।

सूरजकुंड थाना इलाके में गाड़ी से पकड़े गए कैश को मशीन की मदद से गिनते पुलिस कर्मचारी

सूरजकुंड थाना इलाके में गाड़ी से पकड़े गए कैश को मशीन की मदद से गिनते पुलिस कर्मचारी

IT के अधिकारी मौके पर पहुंचे

गाड़ी के अंदर इतनी बड़ी रकम मिलने पर दोनों युवकों से पैसे के बारे में पूछा गया। लेकिन दोनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी गई। जिसके कुछ समय बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी

पुलिस को रकम बड़ी होने के कारण पैसों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन को मंगाना पडा। इनकम टैक्स और पुलिस के कर्मचारियों ने काफी समय लगाकर गाड़ी से बरामद रूपए को गिना। इस दौरान पुलिस थाने की टेबल नोटों की गड्‌डीयों से भर गई।

पकड़े गए पैसे का खुलासा नही

पुलिस के द्वारा पकड़े गए पैसे के बारे में कोई खुलासा नही किया गया है। ये पैसा किसका था, इसको कहां लेकर जाया जा रहा था। जिनके पास से ये पैसा बरामद हुआ वह युवक कौन है। इस तरह के कई सवालों के कोई जवाब पुलिस की तरफ से नही दिए गए है। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इतनी बड़ी रकम किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था।