faridabad crime accused arrested bought sold stolen goods gautam Buddha Nagar up haryana | update | चोरी का सामान खरीदकर बेचने वाले गिरफ्तार: 50 हजार कैश बरामद, गौतमबुद्ध नगर से पकड़ा, पुलिस ने कोर्ट पेश कर जेल भेजा – Faridabad News

फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में चोरी का सामान खरीदकर बेचने वाला आरोपी

हरियाणा के फरीदाबाद में चोरी का सामान खरीदकर बेचने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने पुलिस ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

27 मई को हुई थी चोरी

फरीदाबाद की गांधी कालोनी के रहने वाली एक महिला ने 27 मई 2024 को थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने शिकायत दी थी कि घर पर ताला लगाकर वह किसी काम से बाहर गई थी। कुछ समय बाद जब वह वापस घर आई तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर उसके घर से 15 हजार रूपए कैश, सोने की चैन, दो सोने की बाली, सोने की एक अगूंठी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। महिला की शिकायत पर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

चोरी का सामान खरीदकर बेचा

यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उज्जवल है। आरोपी ने चोरी किया हुआ सामान पैसे देकर खरीदा था और उसको बेच दिया था। पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को उज्जवल के इस धंधे के बारे में पता चला। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से जांच के दौरान 50 हजार रूपए भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।