faridabad crime 2 accused arrested who stole 121 phones from showroom haryana | update | शोरूम से 121 फोन चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़े: फरीदाबाद में क्रेटा कार से आए चोरों ने शटर काटकर की वारदात, दिल्ली में भी 6 चोरियां की – Faridabad News

शोरूम से मोबाइल चोरी करने वाले दोनों आरोपी

हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी करने के लिए क्रेटा गाड़ी से आए थे। दोनों ने जवाहर कॉलोनी स्थित मोबाइल शोरूम से 121 मोबाइल चोरी किए थे।

शटर काटकर की थी चोरी

जवाहर कॉलोनी स्थित मोबाइल शोरूम के मालिक हिमांशु रस्तोगी ने थाना सारन में शिकायत दी थी कि, उन्होंने बताया कि 11 फरवरी की देर रात अज्ञात लोगों ने दुकान का शटर काटकर बड़ी संख्या में मोबाइल फोन चुरा लिए। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

क्रेटा गाड़ी से आए थे चोर

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान बिहार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी रविकांत कुमार सिवान जिले का रहने वाला है। दूसरा आरोपी सूरज कुमार मांझी छपरा जिले का है। दोनों फिलहाल गाजियाबाद की चित्रकूट कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपी चोरी करने के लिए क्रेटा गाड़ी में बैठकर आए थे।

121 मोबाइल फोन चोरी किए

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ क्रेटा कार से आकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दुकान से कुल 121 मोबाइल फोन चोरी किए। आरोपियों ने यह भी कबूला कि उन्होंने दिल्ली में 6 और वारदातें की हैं। इनमें दो एटीएम और तीन मोबाइल फोन की दुकानों से चोरी शामिल है। आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।